दोस्तों , अगर आप भी एक स्मार्ट फ़ोन यूजर है तो कभी ना कभी आपका मोबाइल खराब जरूर हुआ होगा , या फिर आपके फोन के अन्दर कुछ गलत setting होने की वजह से आपका फोन का ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आज में आपको एक ऐसी कोड देने जा रहे है जिससे आप पता लगा सकते है आपके फोन के अन्दर क्या खराबी है ।

जैसा कि आप सब जानते ही है जब आपका स्मार्ट फ़ोन खराब हो जाता है तो आपको भी सर्विस सेंटर के चक्कर बार- बार काटने पड़ते है और फिर भी ये समझ नहीं आता कि असल में फ़ोन में दिक्कत क्या है? अगर हाँ तो अब ऐसा नहीं होगा । क्योंकि अब आप घर बैठे अपने फ़ोन की खराबी का पता लगा सकते हैं और इसके लिए आपको बस एक छोटा सा कोड डायल करना होगा। तो चलिए मोबाइल में क्या गड़बड़ी है कैसे पता लगा सकते है इसके ऊपर बात करते है।
मोबाइल में क्या गड़बड़ी है कैसे पता लगा सकते है ?
- आपने फोन की खराबी पता करने के लिए अपने स्मार्ट फ़ोन पर आपको डायल करना है (## 7287## )
- ये कोड डायल करने के बाद आपके फ़ोन में एक डायग्नोस्टिक पेज खुल जाएगा।
- डायग्नोस्टिक पेज पर आपको अलग अलग ऑप्शन्ज़ दिखेंगे, जैसे की फिजिकल डॅमेज , डिस्प्ले डिफेक्ट कनेक्टिविटी और बहुत कुछ।
- इन ऑप्शन्ज़ की मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके फ़ोन के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में क्या दिक्कत है।
ये कोड किस – किस मोबाइल में काम करेगा ?
- ये सुविधा गूगल पिक्सल , सैमसंग , ओप्पो और कुछ दूसरे स्मार्ट फोन पर उपलब्ध है।
- लेकिन अगर आप मोटोरोला का इस्तेमाल कर रहे है तो उसमें डिवाइस हेल्प नाम का एक ऑप्शन होता है। आप उसे ओपेन करके भी अपने फ़ोन की खराबी चेक कर सकते है।
अब जब भी आपके मोबाइल खराब हो या आपके फोन में कोई दिक्कत आए तो ये कोड की मदद से अपने फोन की खराबी का पता लगा सकते है , ऐसे ही और भी update पाने के लिए आप मेरे whatsapp group join कर सकते है जहां पर हर रोज आपको इसी तरह की पोस्ट मिलेगा ।