pan card 2.0 apply online : दोस्तों, पिछले पोस्ट में हमने जाना कि pan card 2.0 क्या हैं और क्यों जरूरी है नया पैन कार्ड बनवाने के लिए , लेकिन आज की इस लेख में हम आपको नया पैन कार्ड यानिकी pan card 2.0 pan card 2.0 apply online कैसे करें, और नाया पैन कार्ड आपने email पर कैसे प्राप्त करें पूरी विस्तार से जानेंगे ।

भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया के तहत पैन को नया रूप देने जा रही है। पैन का ये नया रूप पहले से ज्यादा सेफ और डिजिटल फ्रेंड्ली होगा। सरकार ने नए पैन को पैन 2.0 का नाम दिया है और सरकार के इस नए पैन 2.0 में एक QR code होगा और ये क्यूआर कोड पैन को पहले से ज्यादा सेफ बनाएगा।
अच्छी बात ये है कि आप इस नए पैन 2.0 को अपने ईमेल पर मांगा सकते हैं। इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपना नया पैन ईमेल पर मांगा सकते हैं।
pan card 2.0 pan card क्या हैं और क्यों लेना जरूरी हैं ?
- पहला कारण : pan 2.0 एक डिजिटल पैन कार्ड है, जिसमें एक क्यूआर कोड शामिल होगा।
- दूसरा कारण : यह कार्ड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगा और यह पैन 30 मिनट में अपने ईमेल पर मंगवा सकते हैं ।
- तीसरा कारण : नए पैन में दिए गए क्यूआर कोड में आपके पेन से जुड़ी तमाम डीटेल एन्क्रिप्टेड होगी।
- चौथा करना : सरकार पैन 2.0 के जरिए फिजिकल कार्ड की जरूरत को कम करना चाहती है। क्योंकि ये पुराने पैन की तुलना में ज्यादा सेफ है।
- पांचवा कारण : पैन के डेलिवरी के लिए 10 से 15 दिनों का लंबा इंतजार अब आपको नहीं करना होगा। ये आपको अप्लाई करने की 30 मिनट के अंदर ईमेल पर पीडी ऐफ़ फॉर्मॅट में तुरंत मिल जाएगा।
- छठ कारण : ये पैन कार्ड डिजिटली सेफ है क्योंकि क्यूआर कोड से फ्रॉड होने के चान्सेस कम होंगे।
- सातवां कारण : ऑनलाइन वेरिफिकेशन पहले से ज्यादा आसान होगी। नए पैन के क्यूआर कोड को स्कैन करके पैन को वेरीफाई किया जा सकता है।
- आठवां कारण : पैन 2.0 में आपको फिजिकल कार्ड की जरूरत कम होगी, लेकिन अगर आप फिजिकल फॉर्म में अपना पैन कार्ड लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं।
pan card 2.0 pan card 2.0 apply online कैसे करें
नया पैन कार्ड अप्लाई करना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को बारीकी से फॉलो करना है । उसके बाद कुछ मिनट में आपके ईमेल पर नया पैन कार्ड pdf के रूप में भेज दिया जाएगा ।
- सबसे पहले इन्कम टैक्स के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ( www.onlineservices.nsdl.com)

- अब नीचे की साइट अपना detail भेज जैसे कि PAN number , Aadhar number , date Of birth , उसके बाद सभी ऑप्शन पर टिक करेंगे फिर लास्ट में Validate reCAPTCHA पर क्लिक करके submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा टाइप करे और फिर अपना अन्य जानकारी भरे । उसके बाद अपना application को submit करें।
Note : इस बात का ध्यान रहे कि आधार और मोबाइल नंबर आपस में लिंक हो , तभी आपके ईमेल पर आपका नया पैन मिलेगा और सबमिट होने के 30 मिनट के बाद E-pan card email पर आ जाएगा। आप इसे PDF format में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप नया पैन NSDL की साइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।
pan card 2.0 pan card 2.0 apply online करने के लिए क्या शुल्क देना होगा ?
अगर आप पैन को ईमेल पर मंगवा रहे हैं तो कोई चार्ज नहीं देना है। फिजिकल फॉर्म में पैन कार्ड लेने के लिए आपको चार्ज देना होगा। मौजूदा पैन कार्ड होल्डर्स नया पैन अपने ईमेल पर लेने के लिए बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ले सकते हैं।
आपके दोबारा पूछे जाने वाले सवाल :
pan card 2.0 फिजिकल कार्ड को पूरी तरह से रेप्लस हो पाएगा ?
तो इसका जवाब नहीं पैन 2.0 एक ऑप्शन है। आप अपने पुराने पैन को इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं।
pan card 2.0 और पुराने पैन कार्ड में क्या अंतर हैं ?
अगर देखा जाए तो पुराने पैन कार्ड की तरह pan card 2.0 है बस इसमें इतना अंतर है कि नए पैन कार्ड पर आपका QR code देखने को मिलेगा ।
क्या पुराने पैन कार्ड काम में नहीं आएगा ?
जी बिल्कुल काम में आएगा अगर आप किसी कारण वश नया पैन कार्ड नहीं बना पा रहे हैं या pan card 2.0 pan card 2.0 online apply करने में असमर्थ है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है पुराने पैन कार्ड से सारे काम हो जाएगा ।