pmmvy registration online 2024 : सभी महिलाओं को 11000 रूपये सरकार दे रही है फार्म ऐसे भरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pmmvy registration online 2024 : हैलो दोस्तों, भारत सरकार, ग्रामीण और शहरी महिलाओं को ₹11,000 रूपये सीधे उनके बैंक अकाउन्ट में दे रही है। इसके लिए ज्यादा कुछ आपको करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको ऑनलाइन फॉर्म भरकर अप्लाई करना है। उसके बाद जो पैसा है वो आपके बैंक अकाउन्ट में आ जाएगा। तो अगर आपके भी घर में कोई महिला है।

तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। इस पोस्ट को पढ़ करके आप उस महिला का फॉर्म भर सकते हैं। उसके बाद उनके बैंक अकाउन्ट में ₹11,000 मिल जाएगा। तो चलिए pmmvy registration online 2024  कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना है? कौन सा ये योजना है सब कुछ इस लेख में हम आपको इसके बारे में कंप्लीट प्रोसेसर बताएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
pmmvy registration online 2024

pmmvy योजना क्या हैं?

जो महिला पहली बार गर्भवती या मां बनती है उस महिलाएं को  सीधे 5,000 रुपए दिए जाते है , और ये जो पैसे है आपको 2 किस्तों में मिलेगा मेरे कहने का मतलब यदि कोई महिलाएं गर्भावस्था में पंजीकरण या कम से कम 1 बार ANC चेकअप करती है तो उन्हें 3,000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं अगर नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं पहले चरण का टीकाकरण करने के बाद 2,000 रुपए दिए , और तीसरी चरण में दूसरे शिशु के कन्या होने पर मिलेंगे 6,000 रूपये वो भी एक किस्त में अगर देखा जाए तो कुल मिला कर 11,000 दिए जाते है ।

pmmvy login कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने mobile कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है उसके बाद आपको pmmvy के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस साइट पर पहुंच सकते है ( https://pmmvy.wcd.gov.in/ )
  • अब आप sitizen login पर क्लिक करेंगे
  • अब यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है और वेरीफाई के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद account create करना होता है इसके लिए अपना पूरी डीटेल्स सही – सही भरें जैसे कि name , state , district, Area , block , village , ward , उसके बाद रिलेशनशिप विथ बेनिफिशरी पूछा जाता है। यानी जिसका आप अप्लाई कर रहे हो उसके साथ आपका क्या रिलेशनशिप है? अगर आप खुद का ही अप्लाई कर रहे हैं तो यहाँ पर सेल्फ सेलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद create account पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके  मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा तो उस OTP भरने के बाद Captcha code type करेंगे उसके बाद validate करेंगे ।

pmmvy registration online 2024

  • pmmvy apply करने के लिए सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करेंगे उसके बाद data entry पर क्लिक करेंगे उसके बाद नीचे Beneficiary registration पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके समाने ऑनलाइन भरने का फॉर्म सामने ओपेन होकर आ जाता है तो इसी फॉर्म को आपको भरना है।

pmmvy from कैसे भरें ?

  • सबसे पहले जो बेनिफिशरी है वो सेंट्रल गवर्नमेंट या फिर स्टेट गवर्नमेंट का एम्प्लोयी तो नहीं है? तो अगर एम्प्लोयी है तो यहाँ पर Yes करेंगे, नहीं तो इसे NO पर सेलेक्ट रहने देना है।
  • Applying for: आप किसके लिए अप्लाई कर रहे हो? फर्स्ट चाइल्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं या फिर सेकंड गर्ल चाइल्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं। तो अगर आप पहली बार माँ बनने जा रही है तो ऐसे में आपको फर्स्ट चाइल्ड को सेलेक्ट करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप सेकंड गर्ल चाइल्ड के लिए अप्लाई करना चाहती हैं तो उसके लिए यहाँ पर सेकंड गर्ल चाइल्ड का भी ऑप्शन दिया हुआ है।
  • Number of living children: अब यहाँ पर आपको ये बताना है कि आपके टोटल बच्चे कितने हैं जैसे कि एक है, दो है या फिर पहली बार अगर आप माँ बनने जा रही हैं तो ऐसे में आपको यहाँ पर जीरो ( 0 ) सेलेक्ट करना पड़ेगा।
  • Does the beneficiary have aadhaar card:  अगर आपके पास आधार कार्ड है तो यहाँ पर Yes करेंगे नहीं तो आप इसे NO कर देंगे उसके नीचे आपको यहाँ पर चेक बॉक्स पे क्लिक कर देना है।
  • Name: नाम में आप वही नाम लिखना है जो आपके आधार कार्ड लिखा है ।
  • Date of birth: टाइप कीजिए ।
  • Category: आप जिस भी कैटेगरी में होंगे उसे सेलेक्ट कर लेना हैं।
  • अब नीचे की साइट आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा आपको ये बताना है कि ये मोबाइल नंबर किसका है अगर आपका खुद का नंबर है तो आप self चयन करेंगे ।
  • Eligibility proof : select  document पर क्लिक करके आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है चयन करना है उसके बाद 🆔 का number और 🪪 प्रूफ अपलोड कर देना है ।
  • MCP Card: ये आंगनवाड़ी की तरफ से बनाया जाता है। यानी की जो महिला गर्भवती होती है उनका ये कार्ड बनता है तो उस कार्ड पर कुछ डेट होते हैं, कुछ नंबर होते हैं वहीं डीटेल आपको यहाँ पर देना होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर यहाँ पर टाइप करना होगा और यहाँ पर आपसे तीन अलग अलग डेट मांगा जाता है। ये डेट उसी कार्ड पर होगा तो वहाँ से देख करके आपको यहाँ पर टाइप कर देना है।
  • अब आपको कुछ नहीं करना है बस from को submit पर करना हैं ।

अब आपका सारा काम हो जाता है अब आपके आधार के साथ जो बैंक खाता लिंक होगा जिसमें MCP लिंक होगा उसी में आपका पैसे आएंगे।

तो दोस्तों इस तरह से pmmvy registration online 2024 करके पैसे ले सकते है अगर आपको किसी भी प्रकार के कोई दिक्कत हो तो आप comment box पूछ सकते हैं ।

मेरा नाम सुधा देवी है मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर हूं और मैं सरकारी योजना और सरकारी स्कीम से रिलेटेड न्यूज़ , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से जुड़ी देती हूं और मैं बिहार रहने वाला हूं और मैं इस वेबसाइट पर सिर्फ राइटिंग करता हूँ।

Leave a Comment