ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए: तुरंत पैसा कैसे कमाए 8 आसान तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर देखा जाए तो अभी की डिजिटल दुनिया में, आप आप लगभग हर चीज ऑनलाइन कर सकते है और रही बात ऑनलाइन पैसे कमाने की तो आप इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते है , यदि आप अपना समय सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम , YouTube, पर वीडियो देख कर खराब कर रहे है और आप जानना चाहते है online paise kaise kamaye तो आप मेरे साथ बने रहे है , आज की इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसकी हेल्प से आप घर बैठे कमाई कर सकते है वो बिना कोई पैसे लगाए । तो चलिए बिना समय देर किए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में विस्तार से जान लेते है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

अभी के समय में लोग YouTube, or Google का इस्तेमाल करके महीने का लाखों रुपए छाप रहे है यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में सबसे आसान और सरल तरीका बताया गया है तो चलिए बिना समय को खराब किए अपने ( ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ) इस बात करते है ।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – online paise kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेरों तरीके हैं लेकिन आपको ये डिसाइड करना है कि आपको किस फील्ड में ज्यादा नॉलेज है मेरे कहने का मतलब हमने आपको 20 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे है इनमें से आपको कौन सा तरीका बेस्ट या आसान लगता है ये आपको खुद डिसाइड करनी होगी । क्योंकि ऑनलाइन से पैसे कमाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है यदि आप पूरी मेहनत और लग्न से काम करते है तो ही आप online से पैसे कमा पाएंगे ।

छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

देखो दोस्तों चाहे आप छात्र हो या नौकरी करते है या फिर घर पर बैठे रहे है कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमा सकते है बस आपको इंटरनेट की थोड़ी नॉलेज होनी चाहिए उसके बाद आपको मेरे बताए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना है ।

1 ) blogging करके पैसे कमाएं ?

अगर आप राइटिंग करना पसंद करते है तो blogging आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है , ब्लॉगिंग से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । और blogging सीखना बहुत आसान है

ब्लॉगिंग क्या है?

ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जिसमें आप आपने इच्छा से अपने विचार और अनुभव या किसी विशेष विषय पर लेख लिखते हैं और उन्हें ऑनलाइन आपने ब्लॉग website पर publish करना होता है उसे ब्लॉग कहते है । सरल शब्दों में कहे तो : ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन डायरी या पत्रिका जैसा है जिसे आप अपना जानकारी दुनिया के साथ साझा करते हैं।

Blogging शुरू कैसे करें?

ब्लॉगिंग आप तो तरह से स्टार्ट कर सकते हैं एक वर्डप्रेस और दूसरा blogger अगर आपके पास पैसे है तो आप wordpress के साथ जा सकते है वहीं अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप blogger.com पर free website बना कर article लिख कर पैसे कमा सकते हैं ।

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें:

1. विषय चुनें:

  1. अपनी रुचि: किस विषय में आपकी सबसे ज्यादा रुचि है? जैसे कि electric, mobile , computer, news , इत्यादि।
  2. अनोखा होना: अपने विषय को थोड़ा अलग और अनोखा बनाने की कोशिश करें। इससे आपकी वेबसाइट रैंक होने में ज्यादा मदद मिलेगा ।

2. प्लेटफ़ॉर्म चुनें:

  1. WordPress.org: अगर आप अपना बिजनेस को जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आप वर्डप्रेस के साथ जा सकते है ।
  2. Blogger: Google का मुफ़्त प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां पर फ्री में खुद का साइट बना सकते है इसके लिए आपको पैसे नहीं देना होता है बस आपको एक domain खरीदना होता है ।

3. डोमेन नाम और होस्टिंग:

  1. डोमेन नाम: आपका ब्लॉग का URL (उदाहरण: yourblog.com)
  2. होस्टिंग: आपके ब्लॉग को इंटरनेट पर स्टोर करने की जगह यदि आप ब्लॉगर के साथ जाते है तो आपको hosting लेने की जरूरत नहीं है गूगल खुद का अपना होस्टिंग प्रोवाइड करवाता है ।
  3. कहां से खरीदें: GoDaddy, Namecheap, HostGator जैसे कई विकल्प हैं।

4. पैसे कैसे कमाएं:

  1. जब आप खुद की वेबसाइट बना लेते है और उसमें पोस्ट लिख कर डाल देते है उसके बाद आपके साइट पर traffic आना शुरू हो जाता है तो आप कई तरीके से कैसे काम सकते है जैसे कि : Google Adsense: अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर ,Affiliate Marketing: दूसरों के समान को बेचकर कमीशन कमाएं।
  2. Sponsored Posts: जब आपके साइट पुराना हो जाता है तो बड़े-बड़े कंपनी आपकी साइट पर स्पॉन्सर पोस्ट करते है जिससे आपकी कमाई होती है ।

2) Affiliate Marketing से पैसे कमाएं?

यह भी एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने की क्योंकि इसमें आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है बस आपको affiliate marketing क्या है कैसे किया जाता है ये सीखना होगा इसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगा ।

Affiliate Program क्या होता हैं?

Affiliate marketing एक ऐसा businesse मॉडल है जिसमें आप दूसरे लोगों या companies के products या services को सेल या promote करते है और जब कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से सामान को खरीदता हैं , तो आपको commission मिलता है । यह एक तरह का performance-based marketing होता है ।

एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले कुछ important बातें है जो आपको affiliate marketing के बारे में जान लेनी चाहिए।

Affiliate Program क्या होता हैं?

एफिलिएट प्रोग्राम वो प्लेटफॉर्म है जो ब्रांड या कंपनी रन करता है , जिसमें affiliates प्रोडक्ट जैसे की मोबाइल , घड़ी , स्मार्ट टीवी ,कपड़ा इत्यादि . सामना को प्रमोट करने के लिए आपको invite करते है और आपको एक unique affiliate link दिया जाता है । जिसमें आपकी I’d होती है ताकि जब कोई उस लिंक पर क्लिक करके product खरीदते है तो sell track हो सके और आपको commission मिल सके ।

कैसे काम करता है Affiliate Marketing?

  1. सबसे पहले आपको affiliate program join करना होता है आप किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे की अमेजॉन , फ्लिपकार्ट ।
  2. आपको एक unique affiliate link दिए जाते है ।
  3. अब आप उस लिंक को अपने वेबसाइट या सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है ।जब कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके product खरीदता है तो उसके बदले आपको commission मिलता है ।
  4. Commission का amount product के कीमत program terms और company पर डिपेंड करता है।

Affiliate Marketing ke Benefits

  1. Low Startup Cost: आपको कोई प्रोडक्ट खरीदने या स्टोर करने की जरूरत नहीं होता है बस आपको marketing करनी होती है ।
  2. Flexible Hours: आप अपने हिसाब से जब चाहे काम को कर सकते है।

Affiliate Programs ke Examples

  1. Amazon Associates : अमेजॉन का खुद का अपना एफिलिएट प्रोग्राम है जिसमें आप जॉइनिंग होकर किसी भी प्रोडक्ट को भेज सकते हैं ।
  2. ShareASale : यह काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म हैं जिसमें आपको different types के brands दिए जाते है ।

Affiliate Marketing में सक्सेस पाने के टिप्स

  1. Content Creation: क्वालिटी कंटेंट बनाइये जैसे ब्लॉग पोस्ट्स वीडियो या reviews जो आपके टारगेट ऑडियंस के लिए वैल्युएबल हो.
  2. SEO (Search Engine Optimization : अपने कंटेंट को सर्च इंजिन्स के लिए ऑप्टिमाइज़ करके आर्गेनिक ट्रैफिक लाएं ।
  3. Niche Selection: आपको एक स्पेसिफिक निचे चयन करना चाहिए जिसमे आप इंटरेस्टेड हैं और जिसमे आपका टारगेट ऑडियंस हो ।
  4. Track Performance: अपने एफिलिएट काम्पैग्न्स को ट्रैक करके देखते रहिये की क्या काम कर रहा है और क्या नहीं।

एफिलिएट मार्केटिंग में सक्सेस पाने के लिए पेशेंस और कंसिस्टेंसी ज़रूरी है. अगर आप अच्छे से स्ट्रेटेजी बनाते हैं और अपनी ऑडियंस को वैल्यू देते हैं तो आप इस फील्ड में काफी अच्छा कमा सकते है ।

3 ) Freelancing करके पैसे कमाएं ?

सरल शब्दों में कहे तो फ्रीलांसिंग काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां से आप रोजाना जितना मर्जी उतना कमाई कर सकते है बस आपको इसके बारे में अच्छी पता होना चाहिए उसके बाद आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

Freelancing कैसे काम करता हैं ?

इसके लिए कुछ बेसिक स्टेप्स होते हैं जो आपको फॉलो करने पड़ते हैं. यह प्रोसेस सिंपल है लेकिन सक्सेस पाने के लिए आपको अपनी स्किल्स टाइम मैनेजमेंट और क्लाइंट रिलेशनशिप्स को अच्छे से हैंडल करना पड़ता हैं

1 . Skills Develop Karna

सबसे पहले फ्रीलांसिंग में सक्सेसफुल होने के लिए आपको एक स्पेसिफिक स्किल डेवेलोप करनी होती है जैसे राइटिंग ग्राफ़िक डिजाइनिंग वेब डेवलपमेंट वीडियो एडिटिंग डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि । यह स्किल्स आप online courses, tutorials और प्रैक्टिस के ज़रिये सीख सकते हैं ।

2 .Freelancing Platforms Par Account Banana

फ्रीलांसिंग के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जहाँ आप अपने सर्विसेज को ऑफर कर सकते हैं जैसे कि :

Upwork

Fiverr

Freelancer

GuruToptal

आपको इन प्लेटफॉर्म्स पर अपना प्रोफाइल बनाना होता है । जिसमे आप अपनी स्किल्स एक्सपीरियंस और previous work का पोर्टफोलियो दिखते हैं. यह प्रोफाइल आपके potential clients के लिए आपका इंट्रोडक्शन होता है ।

3 .Proposals Aur Bids Denna

जब आप Freelancing पर अपना अकाउंट बना लेते हैं उसके बाद clients के projects के लिए proposals या bids देनी होती है इसमें आपको अपनी skills, project understanding और price quote mention करना होता है ।

ओर ध्यान रहे आपको अपना proposal को personalised और professional रखना होता है ताकि client आपको हायर करें।

4 .Project Completion

जब कोई client आपके proposal एक्सेप्ट करता है तो आपको उनकी प्रोजेक्ट कंप्लीट करना होता है और ध्यान रहे Freelancers में deadlines और क्वालिटी पर फोकस करना होता है । क्योंकि क्लाइंट client satisfaction directly आपकी reputation को affect करनी है ।

5 .Payment

Freelancing में पेमेंट usually milestone-based पर होती है मेरा कहने का मतलब आपको प्रोजेक्ट के डिफरेंट स्टेजेस पर पेमेंट मिलती और कुछ प्लेटफॉर्म्स पेमेंट प्रोटेक्शन भी ऑफर करते हैं ताकि आपको अपना पेमेंट मिल सके , जब क्लाइंट आपका काम अप्प्रोवे कर ले उसके बाद आपको payment मिल जाती हैं ।

4 ) YouTube से पैसे कमाएं?

देखो दोस्तों अगर आपकी आवाज अच्छी है और आप अच्छे से बोल पाते है तो YouTube आपके लिए खतरनाक पैसे कमाने के जरिया हो सकता है । क्योंकि अभी के समय में लेख पढ़ना पसंद नहीं करता है ज्यादा वीडियो देखना पसंद करता है अगर आप इस फील्ड में सक्सेस हो जाते हैं तो आपको भरपूर पैसा मिलेगा ।

यूट्यूब शुरू कैसे करें ?

देखो दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत सिंपल है बस आपको email ID और एक मोबाइल की जरूरत हैं उसके बाद आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर क्वालिटी वीडियो डालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

  1. YouTube Channel Create कैसे करें : यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करने के लिए सबसे पहले YouTube open करें उसके बस प्रोफाइल पर क्लिक करें उसके बाद channel का नाम डाले , desecration ऐड करें आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार है ।
  2. Niche Select करें : जब आपका यूट्यूब चैनल बन जाता है उसके बाद जिस niche पर आपकी अच्छी नॉलेज है उसे choose करें जैसे कि

Tech

(gadgets, reviews)

GamingVlogging

(daily life, travel)

Education

(tutorials, online learning)

Health & FitnessFood

(recipe, cooking tips)

Entertainment

(reaction videos, comedy)

जब भी आप किसी भी topics को सेलेक्ट करें तो ध्यान रखें उस niche में आपका interest aur expertise दोनों ही क्योंकि यदि आपका interest नहीं रहेगा तो आप ज्यादा दिन तक काम नहीं कर पाएंगे।

YouTube पर वीडियो अपलोड करते समय इन बातों को ध्यान रखें :

  1. Video Title: : अपने वीडियो का टाइटल clear और catchy रखें यह important क्योंकि सर्च रिजल्ट में यह first thing में होता है जो viewers को सबसे पहले दिखाई देता है ।
  2. Description Aur Tags: वीडियो डिस्क्रिप्शन में आपने वीडियो के बारे में अच्छी एक्सप्लेन करना है और relevant tags का उपयोग करें ताकि आपके वीडियो सही audience तक भेज सके ।
  3. Thumbnail: सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आपका थंबनेल अच्छा रहेगा तो ही वीडियो पर क्लिक आएगा । आप Canva जैसे tools से आप easily thumbnail design कर सकते हैं ।

YouTube से पैसे कब मिलेगा ?

जब आपका चैनल ग्रोथ करना शुरू करेगा और 1 सब्सक्राइबर्स और 4 वाच हॉर्स कम्पलीट हो जायेंगे उसके बाद (यूट्यूब के मोनतीज़ेशन पालिसी के मुताबिक) तब आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने वीडियोस से पैसे कमा सकते हैं ।

यूट्यूब पर चैनल स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी पैशन और स्किल्स को समझना होगा फिर कंसिस्टेंट और क्वालिटी कंटेंट बनाना होगा. जब आप अपने ऑडियंस से जुड़ते तब और अपनी वीडियोस को ऑप्टिमाइज़ करते हैं तब आपका चैनल ग्रो करना शुरू होता और पेशेंस और हार्ड वर्क के साथ यूट्यूब एक प्रॉफिटेबल करियर बन सकता सकता हैं ।

5 ) Facebook से पैसे कैसे कमाएं ?

देखो दोस्तों अगर Facebook का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए कर रहे हैं तो आपको बता दूं मनोरंजन के साथ-साथ आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं , यह से आप 3 तरीके से पैसे कमा सकते है तो चलिए तीनों तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते है ।

1.Facebook page/ group बना कर

  1. Business Page: यदि आपके पास कोई बिजनेस है चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आपने फेसबुक पेज बना कर products या services को प्रमोट कर सकते हैं । इतना ही नहीं आप facebook ads का इस्तेमाल करके products को targeted audience तक पहुंचा सकते है ।
  2. Affiliate Marketing: अगर आपके पास किसी बड़े company या brand के affiliate हैं , तो आप अपने फेसबुक पेज के माध्यम से affiliate लिंक शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं ।

2. Create Sponsored Posts

अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छी फॉलोअर्स है तो आपको बड़े – बड़े ब्रांड स्पॉन्सर पोस्ट ऑफर करता है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है ।

3 . Facebook Pages aur Groups

  1. अगर आपके पास एक बड़ा page / Group है जिसमें ज्यादा following हैं तो आप इसे monetize कर सकते है या फिर paid memberships, exclusive content या फिर paid promotions के जरिए से पैसे कमा सकते है ।

और भी तरीके है facebook से पैसे कमाने के तरीके इनमें से इन सभी तरीकों में से सबसे जो अच्छा convenient या effective लगे उसे choose कर सकते है। तो चलिए अब लास्ट तरीके के बारे में बात करते हैं ।

6 ) Meesho App से कमाई करें?

देखो दोस्तों अगर आपको रियल कैश कामना है तो आप Mobile Application का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसमें आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है । इनमें आपको अलग-अलग कामों को पूरा करने के लिए अच्छी पैसे देती है जैसे कि Tasks completed, Commercials , app shareing , और Surveys पूरा करने के पैसे देती है ।

Meesho App से अच्छी कमाई करने के लिए आप reselling भी कर सकते है मेरे कहने का मतलब यदि आप Meesho ऐप से किसी भी प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो उसके बदले आपको पैसे दिए जाएंगे।

1.Reselling (Product Selling )

  1. सबसे पहले Meesho ऐप पर एक अकाउंट बना ले ।
  2. Meesho पर जो भी products मौजूद है उनमें से आप अपनी पसंद के products चयन करें
  3. उसके बाद अपने facebook page , या whatsapp group में लिंक शेयर करें जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से इस products खरीदते है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा ।

2. Referral Program से पैसे कमाएं

  1. Meesho का खुद का referral program हैं यदि आप Meesho App किसी नए यूजर जो कभी ऐप को डाउनलोड नहीं किया है और यदि आप उस user को App download link share करते है और वो आपके लिंक से Meesho app download करता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलेगा ।

अगर Meesho App से पैसे कमाने की बात करें तो सबसे बेस्ट reselling model हैं क्योंकि इसमें समय ओर efforts के हिसाब से अपनी earning को बढ़ा सकते है ।

7) Gromo App से पैसे कमाएं?

अगर देखा जाए तो अभी के समय में Gromo App से बहुत से लोग घर बैठे पैसे कमा रहे है क्योंकि इसमें आपको अलग-अलग तरीके से पैसे कमाने के मौका देती है जैसे कि Financial Products seller, Refer and earn, Surveys , Tasks complete करके अच्छी कमाई कर सकते है ।

1.Product Promotion (Affiliate Marketing)

  1. Gromo App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इस पर आपको एक अकाउंट बनाना होगा ।
  2. अब आप Gromo app पर जाकर जो पसंद का products है उसे चयन करें।
  3. अब आप अपने friends, family, और social media पर product का लिंक शेयर करें
  4. जब कोई आपके लिंक से product buy करता है तो आपको कमीशन मिलेगा । ध्यान रहे जब आप प्रोडक्ट का लिंक शेयर करें तो उस प्रोडक्ट की डिटेल्स जरूर शेयर करे इससे sales ज्यादा आएगी ।

8) URL Shortener से पैसे कमाएं?

URL Shortener से आप बिना एक रुपए लगाए पैसे कमा सकते है इसमें आपको किसी भी लिंक को Short करके कहीं भी शेयर कर सकते है URL Shortener के मदद पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका विज्ञापन होता है। जब कोई व्यक्ति आपके शॉर्ट किए गए लिंक पर क्लिक करता है, तो उन्हें किसी दूसरे वेबसाइट पर पहुंचने से पहले एड्स दिखाए जाते हैं। इन एड्स के लिए शॉर्टनर सर्विस प्रदाता विज्ञापनदाताओं से पैसे कमाते हैं और उसका एक हिस्सा आपको देते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करता हूं अब आप जान गए होंगे online se paise kaise kamaye के तरीकों के बारे मुझे उम्मीद है अब आप ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे इस लेख में ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी रियल तरीके शेयर किया है जिससे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।

अगर आप लाइफ टाइम पैसे कमाना चाहते है तो आप blogging, YouTube, freelancing , और Affiliate Marketing में अपना हिस्सा ले सकते है क्योंकि इन तरीकों से आप रियल कैश और लाइफ टाइम पैसे कमा सकते है हम उम्मीद करता हूं अब से आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए शुरू कर दिए होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल है या मेरे जैसे पैसे कमाना चाहते है तो आप comment box में बता सकते है ।

मेरा नाम सुधा देवी है मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर हूं और मैं सरकारी योजना और सरकारी स्कीम से रिलेटेड न्यूज़ , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से जुड़ी देती हूं और मैं बिहार रहने वाला हूं और मैं इस वेबसाइट पर सिर्फ राइटिंग करता हूँ।

1 thought on “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए: तुरंत पैसा कैसे कमाए 8 आसान तरीके”

Leave a Comment