
अगर आपके पास नया iphone 15 pro max या 15 प्रो मॉडल है या कोई पुराना मैकबुक है। तो आपको बता दूं कि भारत सरकार ने इसको लेकर एक बड़ा सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। जीस पर आप सब यूजर्स को ध्यान देने की बहुत जरूरत है। यु तो एप्पल को काफी सेफ माना जाता है, लेकिन अब भारत सरकार ने इसको लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है।
जी हाँ, यानी एप्पल के डिवाइस में खामी पाई गई है। तो चलिए आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताते हैं कि आखिर भारत सरकार ने एप्पल यूजर्स के लिए क्या बड़ी चेतावनी जारी की है जिससे आप लोगों को जानना बेहद जरूरी है।
iphone 15 pro max क्या खामियां पाई गई है ?
आपको बता दूँ की भारत सरकार ने एप्पल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की। यानी एप्पल के डिवाइस में खामी पाई गई है, जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इससे आपके डिवाइस के जरूरी डेटा को हासिल कर आपको फाइनैंशल और दूसरे तरीके से नुकसान पहुंचा सकते हैं।
भारत सरकार की एजेंसी सीई आरटी इन ने एप्पल डिवाइस के यूजर्स के लिए एक हाई अलर्ट अडवाइजरी जारी की इस चेतावनी में डिवाइस में पाई गई खामी की जानकारी दी गई है। इन खामी का फायदा उठाकर हैकर अपने डिवाइस पर मनमाना कोड चलाकर डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा वो क्रॉस साइड स्क्रीप्टिंग अटैक भी कर सकते हैं। इसमें iphone आई पैड्स और मैक शामिल है।
सीई आरटी इन ने इन एप्पल के यूजर्स को जल्द नए सॉफ्टवेयर वर्जन अपग्रेड करने की सलाह दी गई है। अब आपको बता दूँ की अडवाइजरी के अनुसार दो खामियों की पहचान की गई है।
पहला खामियां Arbitrary कोड एग्ज़िक्यूशन
- यह खामी जावास्क्रिप्ट कोड में मौजूद है। इसका इस्तेमाल एप्पल के सफारी अटैकर्स मलेशिया वेब कॅन्टेंट भेजकर इस कमी का फायदा उठा सकते है और जीस भी डिवाइस पर हैकर्स अटैक करेंगे। उस पर वो मनमाना कोड भेज सकते है और चला सकते है ।
दूसरी बड़ी खामी क्रॉस साइड स्क्रीप्टिंग
ये खामी वेब किट को प्रभावित करती है और एप्पल डिवाइस पर सफारी और अन्य वेब कॅन्टेंट को पावर देने वाला इंजन है। इसको भी मालिशियल वेब कॅन्टेंट के जरिए टारगेट किया जा सकता है।
इससे क्रॉस साइड स्क्रीप्टिंग हमले हो सकते हैं। सीई आरटी इन ने इन कमियों से कौन कौन से डिवाइस पर इसका असर पड़ सकता है, उसकी भी लिस्ट बनाई है । और इन लिस्टों में appel iso और ipadOs में 18.1.1 और 17.7.2 से पहले के वर्ज़न ।
- Apple MacOS sequoia में 15.1.1 से पहले के वर्ज़न में।
- Apple visionOS में 2.1.1 से पहले वर्ज़न में ।
- Apple safari में 18.1.1 से पहले वर्ज़न में ।
Iphone यूजर इस खामियों से कैसे बचें ?
इस खामियां से बचने के लिए अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट रखने से आप इन खामियों से बच सकते हैं आईफोन के अलावा android phone वाले भी इस खामियां से बचना चाहते हैं तो अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें । अगर आपको हमारी यह जानकारी सही लगे तो हमें कमेंट करके बताएं । और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना ना भूले । उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा