बैंक अकाउंट में कितना कैश जमा कर सकते हैं? अगर आप अपने बैंक अकाउन्ट में बड़े अमाउंट में कॅश डेपॉज़िट करते हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। इन्कम टैक्स के नियमों के मुताबिक बैंक में कॅश जमा करने की भी एक लिमिट होती है जिसे पार कर जाने पर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को इन्फॉर्म किया जाता है।

अगर आप इन नियमों को अनदेखा करते हैं या बिना जानकारी के लार्ज क्वांटिटी में कॅश डेपॉज़िट करते हैं तो आपको इन्कम टैक्स नोटिस मिल सकता है। चलिए फटाफट जान लेते हैं क्या है वो नियम?
बैंक अकाउंट में कितना कैश जमा कर सकते हैं?
किसी भी बैंक अकाउंट में आप कितना भी पैसे रख सकते है इसका कोई सीमा तय नहीं किया गया है लेकिन अगर आप कॅश डेपॉज़िट ज्यादा करते है तो आपको इन्कम टैक्स नोटिस मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कितना कॅश डेपॉज़िट करने पर income tax notice 🚫 आ सकती है ।
10 लाख से ज्यादा cash deposit करने पर
- Serving account : एक फाइनैंशल ईयर में अगर आप किसी भी बैंक अकाउन्ट में ₹10,00,000 से ज्यादा कॅश डेपॉज़िट करते हैं तो इसकी इन्फॉर्मेशन बैंक के थ्रू इन्कम टैक्स को दी जाती है।
- Current account : अगर करेंट अकाउन्ट में 1 साल में ₹50,00,000 से ज्यादा कॅश डेपॉज़िट करते हैं। तो भी बैंक इसकी जानकारी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को देता है।
- इस नियम का पालन खासकर मर्चेंट्स और कंपनीस के लिए मांडेटोरी है।
1 करोड़ रूपये से ज्यादा cash withdrawal करने पर TDS
अगर आप एक फाइनैंशल ईयर में किसी भी बैंक अकाउन्ट से 1,00,00,000 से ज्यादा का cash withdrawal करते हैं तब टीडीएस लागू होता है जो भी बड़े अमाउंट में कैश निकालते है उनको इस लिमिट का खास ध्यान रखना चाहिए।
बैंक से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?
एक बार में ₹2,00,000 से ज्यादा का कॅश ट्रांसक्शन करने पर रोक है, चाहे वो किसी भी तरह का ट्रांसक्शन क्यों ना हो इस नियम को तोड़ने पर आपके ऊपर नोटिस और जुर्माना भी लगता सकता है ।
बिना पैन कार्ड के बैंक से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?
बैंक में 50 हज़ार रूपये से ज्यादा कैश डिपॉजिट का विड्रोल करते समय pan card नंबर देना यति आवश्यक है बिना पैन के अगर आप 50 हज़ार से अधिक कैश निकालते है या डिपॉजिट करते है तो आपके ऊपर नोटिस आ सकती है ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे बैंक अकाउंट में कितना कैश जमा कर सकते हैं? इसके साथी बैंक में कितना पैसे जमा रख सकते है । अगर आपके पास सेविंग अकाउंट है तो आप इस बात का खास ध्यान रखें , नहीं तो आपके ऊपर नोटिस आ सकती है ।